Defamation Case: डोनाल्ड ट्रंप ने मानहानि के लिए CNN से 47 करोड़ 50 लाख डॉलर का हर्जाने की मांग की

न्यूयॉर्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सीएनएन के खिलाफ मुकदमा दायर कर 47 करोड़ 50 लाख डॉलर का हर्जाना मांगा है.ट्रंप ने सीएनएन नेटवर्क पर उनके खिलाफ अपमान व बदनामी का अभियान चलाने का आरोप लगाया है.

समय-समय पर सीएनएन की आलोचना करते रहते थे:
फ्लोरिडा के फोर्ट लाउडरडेल में अमेरिकी जिला अदालत में यह मुकदमा दायर किया गया है. इस मामले पर सीएनएन की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ट्रंप समय-समय पर सीएनएन की आलोचना करते रहते थे. इसी तरह उन्होंने कई बड़ी प्रौद्यिगिकी कंपनियों के खिलाफ भी मुकदमा दाखिल किया था, जिनमें उन्हें थोड़ी सफलता मिली थी.

छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल्स में हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट बंद कर दिया था, जिसके खिलाफ उन्होंने मुकदमा दाखिल किया था. हालांकि, इस साल की शुरुआत में कैलिफॉर्निया की एक अदालत ने इस मामले को खारिज कर दिया था. सोर्स-भाषा