ईरान: ईरानी राष्ट्रपति रईसी का क्रैश हेलीकॉप्टर आज मिल गया. इस विमान हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन सहित 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.
एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि रविवार (19 मई) को इब्राहिम रईसी और कई ईरानी अधिकारियों के लो जा रहा एक हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते वक्त क्रैश हो गया. हादसा ऐसी जगह हुआ, जहां घना जंगल और पहाड़ी है. खोजी टीमों द्वारा मलबे का पता लगाने के बाद उनका शब भी बरामद कर लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक:
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ट्वीट करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.
बता दें कि 63 वर्षीय इब्राहिम रईसी को वर्ष 2021 में ईरान का राष्ट्रपति चुना गया था. उन्होंने पद संभालने के बाद से नैतिकता कानूनों को कड़ा करने का आदेश दिया. इतना ही नहीं इब्राहिम रईसी ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर खूनी कार्रवाई के आदेश दिए थे साथ ही बड़े देशों के साथ परमाणु वार्ता के लिए कड़ी मेहनत भी की.