जयपुर: जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध ने इस साल जमकर खुशियां बांटी और नए रिकॉर्ड बनाने में पहला बांध भी बना. वैसे तो इस साल प्रदेश के 100 बांधों ने नए रिकॉर्ड बनाए. लेकिन अकेला बीसलपुर 9 रिकॉर्ड अपने नाम कर पहले नंबर पर रहा. यह पहला मौका है कि जब अकेले किसी बांध के नाम इतने रिकॉर्ड बने हों. बीसलपुर बांध ने कब क्या खुशी दी.
देश-विदेश से जब भी कोई टीम बांधों का निरीक्षण करने आती है तो बीसलपुर बांध का दौरा जरूर होता है और इस साल तो बांध ने जमकर खुशियां बांटी. तो जाहिर सी बात है कि यह प्रदेश का पहला बांध हो गया. 22 साल में पहली बार बीसलपुर ने एक साथ 9 रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पहला रिकॉर्ड 17 जून को बना जब बांध में पानी की आवक शुरू हो गई. जून और जुलाई के दौरान अब तक का सबसे ज्यादा पानी आया. इसके बाद तो रिकॉर्ड की लाइन लग गई. मानसून के दौरान और मानसून के बाद भी रिकॉर्ड बनते रहे.
इस मानसून बीसलपुर बांध ने बनाए नए रिकॉर्ड
-22 साल में पहली बार 22 जून को बांध में पानी की आवक शुरू
-22 साल में पहली बार जून के दौरान सबसे ज्यादा पानी की आवक
-22 साल में पहली बार जून और जुलाई में हुई सबसे ज्यादा पानी की आवक
-22 साल में पहली बार 24 जुलाई को बांध हुआ लबालब
-22 साल में पहली बार लगातार 127 दिनों तक हुई पानी की निकासी
-22 साल में पहली बार 4 दिसंबर तक पानी की निकासी
-22 साल में पहली बार, दशहरा, दिवाली, राखी, नवरात्र, जन्माष्टमी और 15 अगस्त तक खुले रहे गेट
-22 साल में पहली बार बीसलपुर बांध लगातार दूसरे साल हुआ लबालब
-22 साल में पहली बार 140.5 टीएमसी पानी की निकासी
किस वर्ष और किस तारीख को खोले गए बांध के गेट
-वर्ष 2004 में 16 अगस्त को खोले गए गेट
-वर्ष 2006 में 19 अगस्त को खोले गए गेट
-वर्ष 2014 में 13 अगस्त को खोले गए गेट
-वर्ष 2016 में 9 अगस्त को खोले गए गेट
-वर्ष 2019 में 19 अगस्त को खोले गए गेट
-वर्ष 2022 में 26 अगस्त को खोले गए गेट
-वर्ष 2024 में 6 सितंबर को खोले गए गेट
-वर्ष 2025 में 24 जुलाई को खोले गए गेट
बीसलपुर बांध में रिकॉर्ड की बात करें तो पहला रिकॉर्ड 22 जून को बना, जब 22 साल में पहली बार बांध में पानी की आवक शुरू होते ही तय हो गया था कि बांध लबालब होगा और 24 जुलाई को बांध लबालब हो गया. बांध से 127 दिन तक पानी की निकासी हुई और 4 दिसंबर तक पानी की निकासी ने भी रिकॉर्ड कायम कर दिया. उधर, बांध से 140.5 टीएमसी पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा गया. यह भी रिकॉर्ड बना. देखने वाली बात तो यह है कि इस साल 9 नए रिकॉर्ड बने तो अगले साल फिर से बीसलपुर से रिकॉर्ड की आस रहेगी.