जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को अब नए साल में ट्रेनिंग दी जाएगी.अगले माह के पहले हफ्ते में एक दिन की ट्रेनिंग पहले दिल्ली में होगी, जिसमें खुद राहुल गांधी टिप्स देंगे.उसके बाद दस दिन की दूसरी ट्रेनिंग के जरिए जिलों के कप्तानों को ट्रेंड किया जाएगा.इस दौरान शेष 5 जिला अध्यक्षों की घोषणा भी कर दी जाएगी. दिल्ली की रैली समाप्त होने के बाद अब कांग्रेस में संगठनात्मक गतिविधियां फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है.
संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्त किए गए जिला अध्यक्षों को अब जल्द ट्रेनिंग दी जाएगी.सामने आ रहा है कि नए साल के पहले माह में जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.राहुल गांधी के विदेश दौरे से लौटते ही जल्द फाइनल तारीख तय होगी.सामने आ रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते दिल्ली में राजस्थान के जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी.इस दौरान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.खुद राहुल गांधी और अध्यक्ष खड़गे इन जिला अध्यक्षों को अपने संबोधन के जरिए नेतृत्व के गुर सिखाएंगे.
राजस्थान कांग्रेस के जिलों के कप्तान की जल्द होगी ट्रेनिंग:
-नए साल के पहले माह जनवरी में जिला अध्यक्षों को दी जाएगी ट्रेनिंग
-फर्स्ट फेज में पहले हफ्ते में एक दिन की ट्रेनिंग होगी दिल्ली में
-इंदिरा भवन में राहुल गांधी और अध्यक्ष खड़गे देंगे अध्यक्षों को टिप्स
-दूसरे चरण में फिर होगी दस दिन की विशेष ट्रेनिंग
-टीम सचिन राव जिला अध्यक्षों को देगी प्रशिक्षण
-ट्रेनिंग में कईं मसलों पर होंगे अलग-अलग सेशन
-नेतृत्व, संगठन संचालन,बूथ मैनेजमेंट औऱ अनुशासन पर दी जाएगी ट्रेनिंग
-राजस्थान या दूसरे राज्यों में हो सकता है ट्रेनिंग प्रोग्राम
वहीं सामने आ रहा है कि शेष 5 जिला अध्यक्षों की घोषणा भी ट्रेनिंग प्रोग्राम से पहले कर दी जाएगी.क्योंकि अभी 50 में से 45 जिला अध्यक्षों का एलान किया गया है.ट्रेनिंग के बाद जिला अध्यक्ष अपनी टीम का गठन करेंगे.मतलब मौजूदा जिला कार्यकारिणी को पहले भंग किया जाएगा फिर नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.ट्रेनिंग से लेकर कार्यकारिणा गठन का काम साल 2026 के जनवरी माह में निपटा लिया जाएगा.उसके बाद जिला अध्यक्ष अपने जिलों में प्रोपर संगठन गतिविधियों को आगे बढाने के मिशन में जुट जाएंगे.
पार्टी के फिर से सुनहरे दिन वापस लाने और संगठन को खड़ा करने की दिशा में कांग्रेस हाईकमान का पूरा फोकस अब जिला कांग्रेस कमेटियों पर है.लिहाजा चयन से लेकर उनकी वर्किंग स्टाइल को पार्टी नए कलेवर में संचालित कर रही है.वहीं राहुल गांधी की टीम जिला अध्यक्ष की पर डे की गतिविधियों की भी निगरानी कर रही है.अब देखते है कि नई परिपाटी अपनाने के बाद कैसे धरातल पर कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार होता है.
कांग्रेस के कप्तानों की ट्रेनिंग:
-नए साल में अगले माह होगी जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग
-जनवरी के पहले हफ्ते दिल्ली में होगा एक दिन का ट्रेनिंग सेशन
-राहुल गांधी और अध्यक्ष खड़गे करेंगे जिला अध्यक्षों को संबोधित
-दूसरे चरण में फिर होगी दस दिन की ट्रेनिंग
-टीम सचिन राव जिला अध्यक्षों को देगी प्रशिक्षण
-ट्रेनिंग से पहले शेष 5 जिला अध्यक्षों की भी होगी घोषणा
-ट्रेनिंग के बाद जिला अध्यक्ष करेंगे अपने जिलों की कार्यकारिणी का गठन