VIDEO: SIR को लेकर बीजेपी की वर्कशॉप, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया संबोधित 

जयपुर: राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 41.85 लाख वोटर्स के नाम काटे गए हैं.ड्राफ्ट लिस्ट के साथ एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड और ऑलरेडी एनरोल्ड लिस्ट दी गई है.इतने वोट कटने के बाद राजस्थान की सियासत तेज है.बीजेपी ने बुधवार को SIR को लेकर वर्क शॉप की.

सीएम भजन लाल शर्मा ने BLA को गहनता से कार्य करने को कहा. SIR के तहत 11 लाख वोटर्स की मैपिंग नहीं हुई है और बड़ी संख्या में नाम कट गए.ये बात बीजेपी के लिए चिंता जनक है. इसलिए बीजेपी ने वर्क शॉप करके जता दिया कि SIR को लेकर सत्ताधारी दल कितना गंभीर है.

बीजेपी की वर्कशॉप में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि BLA गहनता के साथ इस काम को करें, जहां कमी रही है उसे पूरा किया जाए BLA वन के यहां जो काम पेंडिंग उसे प्राथमिकता से पूरा किया जाए. वर्क शॉप में सरकार के प्रमुख मंत्री ,विधायक और BLA फर्स्ट शामिल हुए.

आगामी दिनों में पंचायत राज और निकाय चुनाव होने है ऐसे में SIR की प्रक्रिया अहम हो जाती है. बीजेपी ने SIR प्रक्रिया को लेकर गंभीरता बरती है पूरा कैडर इसी काम में जुटा है.