बांसवाड़ाः वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. SOG की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. JDA के लेखाकार अमन मीणा को गिरफ्तार किया है. SOG की टीम अमन मीणा को लेकर के बांसवाड़ा पहुंची है. आरोपी अमन मीणा ने अपने कमरे में पेपर पढ़ाया था.
पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी जबराराम जाट से पूछताछ में खुलासा हुआ है. टीम प्रभारी DSP बाबूलाल मुरारिया मामले की जांच कर रहे है. अब तक मामले में 40 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. अभी भी और गिरफ्तारी होने की संभावना है.