नई दिल्ली: भारी हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित की गई. आज VB–G RAM-G बिल लोकसभा में पास हो गया. भारी विरोध के बीच जी राम जी बिल लोकसभा से पारित हुआ. VB–G RAM-G बिल पर लंबी चर्चा के दौरान विपक्ष का भारी हंगामा रहा.
विपक्ष ने सदन में VB–G RAM-G की कॉपी फाड़ी. सदन में बिल पर जवाब दे रहे शिवराज सिंह की तरफ कागज फेंके गए. आपको बता दें कि बिल पर सदन में हुई चर्चा का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया. शिवराज सिंह ने बापू के अपमान की बात सिरे से नकारते हुए कहा कि महात्मा गांधी हमारी आस्था हैं, प्रेरणा हैं. हम बापू के आदर्शों पर चलते हैं.
विपक्ष ने बापू के आदर्शों की हत्या की. रात के डेढ़ बजे तक मैंने इस बिल पर माननीय सदस्यों की बात सुनी है. जवाब देना मेरा अधिकार है. अपनी बात सुना लेना और फिर जवाब नहीं सुनना. ये लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार कर देना है. गांव के विकास का विरोध हो रहा, हम किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करते है. सारा देश हमारे लिए एक है, हमारे विचार संकीर्ण और सीमित नहीं है.