जयपुरः नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को कोर्ट से राहत मिलते ही कांग्रेस अब इस मसले पर आक्रामक हो गई है. कांग्रेस ने आज इसको लेकर देशव्यापी प्रदर्शन किया. राजस्थान कांग्रेस ने भी पीसीसी से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च कूच किया. पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर कांग्रेस नेताओं को भाजपा दफ्तर जाने से रोक दिया. बाद में गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली सहित कईं विधायकों ने गिरफ्तारियां दी.
नेशनल हेराल्ड केस में जैसे ही कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राहत दी वैसे ही कांग्रेस ने अब इस मसले को सियासी तूल देना शुरु कर दिया है. कांग्रेस ने इसको लेकर सदन से लेकर सड़क तक बीजेपी और ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज कांग्रेस ने इसको लेकर देशव्यापी प्रदर्शन किया. राजस्थान कांग्रेस ने भी भाजपा मुख्यालय के घेराव का एलान किया. मुद्दा सीधे गांधी परिवार से जुड़ा था लिहाजा खुद पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने प्रोटेस्ट को लीड किया. पीसीसी से कांग्रेस का पैदल मार्च शुरु हुआ. लेकिन शहीद स्मारक पर बेरिकेड्स लगाकर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे बढने से रोक दिया. गोविंद डोटासरा ने कहा कि कोर्ट के फैसले से आज ईडी पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है. अब यह सच उजागर हो गया है कि किस तरह जांच एजेंसियों का मिसयूज करते हुए गांधी परिवार को बेवजह परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है.
शहीद स्मारक पर जैसे ही कांग्रेस नेताओं को फोर्स ने रोका तो कईं दिग्गज नेता फिर बेरिकेड्स पर चढ गए. यहां तक की खुद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी बेरिकेड्स पर चढ गए. उसके बाद कईं विधायक भी उनके साथ बेरिकेड्स पर चढ गए. करीब आधे घंटे तक बेरिकेड्स पर चढ़कर जूली और अन्य विधायक नारेबाजी करते रहे. दिग्गजों के बेरिकेड्स पर चढने के कारण पुलिस ने फिर वाटर कैनन के इस्तेमाल करने की रणनीति में बदलाव किया. फिर पुलिस अफसरों ने कईं देर तक समझाइश करते हुए उन्हें नीचे उतारा. टीकाराम जूली ने कहा कि आखिर सच की जीत हुई है और कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता कभी नहीं घबराएंगे और जनहित के मुद्दों पर लड़ते रहेंगे.
आखिर में दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने अपनी गिरफ्तारियां दी. गोविंद सिंह डोटासरा औऱ टीकाराम जूली ने भी अपनी गिरफ्तारी दी. करीब 50 से ज्यादा नेताओं को पुलिस बस में बिठाकर अलग अलग थानों में लेकर पहुंची. वहीं प्रदर्शन के दौरान कईं महिला कार्यकर्ताओं की भी तबीयत बिगड़ गई. कुल मिलाकर आज के प्रदर्शन में दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को जोश वाकई देखने लायक था.
नेशनल हेराल्ड मामले में राजस्थान कांग्रेस का प्रदर्शन
पीसीसी से शहीद स्मारक तक किया पैदल मार्च
शहीद स्मारक पर बैरिकेड लगाकर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोका
टीकाराम जूली सहित कईं विधायक चढे बैरिकेड पर
गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली ने दी गिरफ्तारी
प्रदर्शन के दौरान कईं महिला कार्यकर्ताओं की बिगड़ी तबीयत