अनीता जाटव ने नेतृत्व को नोटिस का भेजा जवाब, विधायक निधि राशि जारी करने के बदले लेनदेन मामले में पार्टी ने मांगा था जाटव से जवाब

जयपुर: कांग्रेस विधायक अनीता जाटव से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. अनीता जाटव ने नेतृत्व को नोटिस का जवाब भेजा है. 2 दिन पहले 17 दिसंबर को जाटव ने प्रभारी रंधावा और गोविंद डोटासरा को नोटिस का जवाब भेज दिया है.

मेल और व्हाट्सएप के जरिए जाटव ने दोनों को जवाब भेजा है. विधायक निधि राशि जारी करने के बदले लेनदेन मामले में पार्टी ने जाटव से जवाब मांगा था. 

14 दिसंबर को प्रभारी रंधावा ने डोटासरा के जरिए विधायक को नोटिस भेजा था. अनीता जाटव आज सुबह 11 बजे विधानसभा सदाचार कमेटी के समक्ष भी पेश होगी.

कांग्रेस विधायक अनीता जाटव से जुड़ी बड़ी खबर: 
-अनीता जाटव ने नेतृत्व को नोटिस का भेजा जवाब
-2 दिन पहले 17 दिसंबर को जाटव ने प्रभारी रंधावा और गोविंद डोटासरा को भेजा जवाब
-मेल और व्हाट्सएप के जरिए जाटव ने दोनों को भेजा जवाब
-विधायक निधि राशि जारी करने के बदले लेनदेन मामले में पार्टी ने मांगा था जाटव से जवाब
-14 दिसंबर को प्रभारी रंधावा ने डोटासरा के जरिए भेजा था विधायक को नोटिस
-अनीता जाटव आज सुबह 11 बजे विधानसभा सदाचार कमेटी के समक्ष भी होगी पेश