जयपुरः जयपुर पहली बार भूकंप की खतरनाक कैटेगरी में शामिल हुआ है. 5 से 6 रिक्टर तक के भूकंप झटकों की आशंका जताई गई है. जयपुर में सैकड़ों पुरानी इमारतों को नुकसान पहुंचने की चेतावनी है. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स ने भूकंप जोखिम नक्शा जारी किया नया है.
नक्शे में जयपुर, अलवर और भिवाड़ी को हाई रिस्क जोन-4 में रखा गया है. पहले माइल्ड रिस्क जोन-2 में था जयपुर, BIS ने अब रेड जोन में रखा है.