संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- RSS जैसा कोई दूसरा संगठन नहीं

संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- RSS जैसा कोई दूसरा संगठन नहीं

नई दिल्ली : संघ प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल के 4 दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान कोलकाता में साइंस सिटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मोहन भागवत ने कहा कि संघ को लेकर कुछ लोगों में गलत नैरेटिव फैला रहे हैं. संघ को संघ के काम से जानें. RSS जैसा कोई दूसरा संगठन नहीं हैं.

संघ को देखकर ही संघ को समझें. संघ का निर्माण किसी के विरोध में नहीं है. संघ का नाम नहीं, संघ का काम जानें. कई लोगों में 'संघ' को भाजपा के नजरिए से समझने की प्रवृत्ति होती है, जो बड़ी गलती है. संघ की स्थापना का सार एक ही वाक्य में है, भारत माता की जय.

भारत केवल एक देश नहीं, बल्कि अपनी खास संस्कृति, परंपरा और स्वभाव का नाम है. संघ का लक्ष्य इन मूल्यों को बनाए रखते हुए भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए समाज को तैयार करना है. संघ का जन्म किसी राजनीतिक मकसद, प्रतिस्पर्धा या विरोध के लिए नहीं हुआ.

संघ पूरी तरह हिंदू समाज के संगठन, उन्नति और संरक्षण के लिए समर्पित है. सुभाष चंद्र बोस के निधन के बाद अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष भले ही थम गया. लेकिन राजा राम मोहन राय के समय से शुरू हुई समाज सुधार की प्रक्रिया लगातार चलती रही है. हमें अपने समाज को मजबूत करना है.

भारत एक महान विरासत वाला देश है. और उसे वैश्विक नेतृत्व के लिए खुद को तैयार करना होगा. अतीत में हम अंग्रेजों से युद्ध हार गए थे. अब वक्त है कि हम अपने समाज को संगठित और सशक्त बनाएं.