कोडीन सिरप पर विधानसभा में यूपी सीएम योगी का बयान, कोडीन कांड का कोई आरोपी नहीं बचेगा, वक्त आने पर बुलडोजर कार्रवाई भी की जाएगी

कोडीन सिरप पर विधानसभा में यूपी सीएम योगी का बयान, कोडीन कांड का कोई आरोपी नहीं बचेगा, वक्त आने पर बुलडोजर कार्रवाई भी की जाएगी

यूपीः कोडीन सिरप पर विधानसभा में यूपी सीएम योगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं है. सपा सरकार ने सरगना को लाइसेंस दिया था. देश में 2 नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में है. यूपी सरकार ने मामले में बड़ी कार्रवाई की. 

मामले में 225 नामजद, 78 अभियुक्त गिरफ्तार हुए. 134 फर्म पर छापेमारी की गई. कोडीन कांड का कोई आरोपी नहीं बचेगा. वक्त आने पर बुलडोजर कार्रवाई भी की जाएगी. एक्शन होगा तो चिल्लाना मत.