Weather Today: राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा, बीकानेर में पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का

जयपुर: राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. राज्य में बीते 24 घंटे में बीकानेर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार रात पिलानी और सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, नागौर में 6.6 डिग्री, संगरिया में 7.5 डिग्री, सिरोही में 7.6 डिग्री, करौली में 7.7 डिग्री, अलवर में 8.8 डिग्री और धौलपुर में 9.1 डिग्री रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं फतेहपुर में आज घना कोहरा छाया रहा. इससे चालकों को लाइट जलाकर धीमी गति से वाहनों को चलाना पड़ा. सुबह करीब 10  बजे के बाद तक कोहरा छाया रहा. इसके बाद कोहरा छंटा तो धूप खिली. यद्यपि दिन में धूप-छांव में आंखमिचौली चलती रही.