भरतपुर: भरतपुर के बयाना में सड़क हादसा हुआ है. कार के गड्ढ़े में गिरने से ये दुर्घटना हुई. हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए है. ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर गढ़ी बाजना पुलिस मौके पर पहुंची.
#Bharatpur #बयाना: सड़क हादसे में कार सवार एक की मौत, दो घायल
— First India News (@1stIndiaNews) May 20, 2024
कार गड्ढ़े में गिरने से हुआ हादसा, गढ़ी बाजना पुलिस ने घायलों को कराया बसेड़ी अस्पताल में भर्ती, शव को भी रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में...#RajasthanWithFirstIndia @BharatpurPolice pic.twitter.com/QumRUk9gYu
और घायलों को बसेड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवायार है. मासलपुर रोड पर कोट की पुलिया के पास की ये घटना हुई. मिली जानकारी के मुताबिक गड्ढ़े में गिरने से ये दुर्घटना हुई. हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान करौली के बदनपुरा निवासी दशरथ सिंह राजपूत जबकि घायल करौली निवासी राजेश और नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है.