भरतपुर के बयाना में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में कार सवार एक की मौत

भरतपुर के बयाना में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में कार सवार एक की मौत

भरतपुर: भरतपुर के बयाना में सड़क हादसा हुआ है. कार के गड्ढ़े में गिरने से ये दुर्घटना हुई. हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए है. ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर गढ़ी बाजना पुलिस मौके पर पहुंची. 

और घायलों को बसेड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवायार है. मासलपुर रोड पर कोट की पुलिया के पास की ये घटना हुई. मिली जानकारी के मुताबिक गड्ढ़े में गिरने से ये दुर्घटना हुई. हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान करौली के बदनपुरा निवासी दशरथ सिंह राजपूत  जबकि घायल करौली निवासी राजेश और नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है.