29 नवंबर 2022: पढ़ें आज का पंचांग, जानें मुहूर्त, दिशाशूल एवं राहुकाल

जयपुर: पंचांग का हिंदू धर्म में शुभ व अशुभ देखने के लिए विशेष महत्व होता है. पंचाग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, शुभ तिथि, नक्षत्र, व्रतोत्सव, राहुकाल, दिशाशूल और आज शुभ चौघड़िये आदि की जानकारी देते हैं.

शुभ मास- मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष  
शुभ तिथि षष्ठी नन्दा संज्ञक तिथि दोपहर 11 बजकर 4 मिनट तक तत्पश्चात सप्तमी तिथि रहेगी . षष्ठी तिथि को यथा आवश्यक विवाहादि मांगलिक कार्य,गृहारम्भ ,संस्कार सम्बंधित कार्य शुभ माने जाते हैं | पर पितृ कर्म वर्जित माना जाता है . षष्ठी तिथि मे जन्मे जातक धनवान,बुद्धिवान ,व्यापार कुशल ,आज्ञाकारी, धर्मपरायण होते है.

श्रवण "चर -ऊर्ध्व मुख" संज्ञक प्रातः 8 बजकर 37 मिनट तक रहेगा | श्रवण नक्षत्र मे देव प्रतिष्ठा ,वास्तु,जनेऊ संस्कार, वाहन क्रय करना, विवाह ,व्यापर आरम्भ,बोरिंग,शिल्प ,विद्या आरम्भ इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है . श्रवण नक्षत्र मे जन्म लेने वाला जातक धनी ,साहसी, प्रसिद्ध मेहनत करने वाला, धनवान, बुद्धिमान होता है

चन्द्रमा- सम्पूर्ण दिन मकर राशि  में संचार करेगा

व्रतोत्सव-  स्कन्ध षष्ठी ,श्री राम कलेवा

राहुकाल- दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक

दिशाशूल- मंगलवार को उत्त्तर दिशा मे दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से गुड़ खा कर निकले .    

आज के शुभ चौघड़िये- प्रातः 9.38  मिनट से दोपहर 01.34  मिनट तक चर, लाभ, अमृत का चौघड़िया