केजरीवाल की गिरफ्तारी को AAP ने बनाया चुनावी कैंपेन, नया नारा लॉन्च करने जा रही पार्टी

नई दिल्ली: केजरीवाल की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना चुनावी कैंपेन बनाया है. AAP नया नारा लॉन्च करने जा रही है. "जेल का जवाब वोट से"  इसका स्लोगन होगा. 

AAP के कैंपेन वाली तस्वीर सामने आई है. जिसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाया गया है. और इस तस्वीर के नीचे 'जेल का जवाब वोट से' लिखा है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ​अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 28 मार्च तक उन्हें पहली बार ईडी की हिरासत में भेजा गया था. बाद में केंद्रीय एजेंसी ने फिर से हिरासत मांगी तो कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी थी. इसके बाद तीसरी बार सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 15 अप्रैल केजरीवाल की न्यायिक हिरासत समाप्त होगी.