जयपुर: वन विभाग के मुख्यालय के गेट पर ACB की बड़ी कार्रवाई हुई है.अरण्य भवन के गेट पर आज अपराह्न 4 बजे ACB ने कार्रवाई की. ACB ने रामगढ़, बूंदी से आए वन विभाग के दो वरिष्ठ लिपिक, दो वनरक्षकों को पकड़ा है.
रामगढ़ विषधारी के वरिष्ठ लिपिक रामसागर गुर्जर और वनरक्षक राजकुमार शर्मा बूंदी टेरिटोरियल के वरिष्ठ लिपिक (विकास) भैरूलाल स्वामी और सहायक वनपाल बूंदी मंडल महावीर रैगर को पकड़ा है. पूर्व सूचना के आधार पर चारों को आज अरण्य भवन के गेट से डिटेक्ट किया. संभवत: अरण्य भवन में किसी अधिकारी को रकम देने आए थे.
हालांकि आधिकारिक सूचना ACB द्वारा ही अनुसंधान के बाद की जारी जाएगी. अरण्य भवन के गेट पर तलाशी के बाद ACB की टीम चारों को अपने साथ ले गई. चारों के पास से 93 हजार रुपए नकद बरामद होने की सूचना है.
#Jaipur: वन विभाग के मुख्यालय के गेट पर ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) May 1, 2024
अरण्य भवन के गेट पर आज अपराह्न 4 बजे ACB ने की कार्रवाई, रामगढ़, बूंदी से आए वन विभाग के...#RajasthanWithFirstIndia #ACB @ForestRajasthan @navinsharmabki @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/xUa2n05jjp