अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- मेरी सीट पर 12 फीसदी वोटों की गड़बड़ी हो रही है

अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- मेरी सीट पर 12 फीसदी वोटों की गड़बड़ी हो रही है

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर पर वोटर्स की संख्या में गड़बड़ी को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए BJP पर बड़ा आरोप लगाया है. 

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है, चाहे बेईमानी से ही क्यों न हो लेकिन, दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उन्होंने जो हथकंडे अपनाए थे  हम उन्हें उस हथकंडे का इस्तेमाल करके यहां जीतने नहीं देंगे.

बीजेपी जानती है कि वो चुनाव हार रही है. दिल्ली के लिए बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है. दिल्ली में खुलेआम पैसे बांटे जा रहे है. मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का ऑपरेशन लोटस' 15 दिसंबर से चल रहा है. इन 15 दिनों में, उन्होंने 5,000 वोटों को हटाने और 7,500 वोटों को जोड़ने के लिए आवेदन दायर किया है. 

अगर आप विधानसभा में कुल मतदाताओं के लगभग 12 फीसदी  वोटों को अपने पक्ष में करने में लगे हैं तो चुनाव कराने की क्या जरूरत है? चुनाव के नाम पर एक तरह का 'खेल' चल रहा है. चुनाव आयोग किसके इशारे पर काम कर रहा है.