श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां शुरू, तीन दिन तक अयोध्या को किया जाएगा राममय

श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां शुरू, तीन दिन तक अयोध्या को किया जाएगा राममय

अयोध्या: श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष द्वादशी तिथि 11 जनवरी को श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ है.

इसलिए इसी दिन द्वादशी महोत्सव नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मंदिर ट्रस्ट द्वारा तीन दिन तक अयोध्या को राममय किया जाएगा. रामलला से जुड़े पांच स्‍थलों पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे. 

40 अध्यायों के 1975 मंत्रों से अग्नि देवता को आहुति दी जाएगी. मंदिर ट्रस्‍ट महामंत्री चंपत राय ने आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जिन्हें बुलाया नहीं जा सका था उन्हें प्राण-प्रतिष्‍ठा द्वादशी महोत्‍सव में आमंत्रित किया जा रहा है.

 

6 लाख मंत्र जप के साथ रामरक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, पुरुष सूक्त, श्रीसूक्त, आदित्यहृदय स्तोत्र, अथर्वशीर्ष आदि के पारायण भी होंगे. 3 दिन सायंकाल 6 से 9 बजे तक रामलला के सम्मुख बधाई गान होगा. देश के ख्याति प्राप्त भजन गायक, कलाकार रामलला की स्तुति करेंगे.