मंत्री अविनाश गहलोत बोले- कांग्रेस नेताओं ने आज बेतुके और बचकाने बयान दिए, उनके पास धरना प्रदर्शन के अलावा कुछ नहीं बचा

जयपुरः बीजेपी मुख्यालय में भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई. मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले हुए है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कभी सोचा नहीं था कि सरकार ने अंतिम वर्ष में एक साथ 17 नए जिलों की घोषणा की. उसके बाद भी कांग्रेस को चुनावी लाभ नहीं मिला. जनता ने कांग्रेस को करारा जवाब विधानसभा चुनाव में दिया. 

की रिपोर्ट पर कैबिनेट में फैसला लियाः
कांग्रेस नेताओं ने आज बेतुके और बचकाने बयान दिए. सरकार ने मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया था. कमेटी की रिपोर्ट पर कैबिनेट में फैसला लिया गया. कांग्रेस सरकार ने नए जिलों के लिए 1 रुपए का भी प्रावधान नहीं किया था. नए जिलों का जनता को कोई भी लाभ नहीं मिला. डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष के हक पर व्यक्तिक्रमण किया. डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष को बाद में बोलने दिया. आज राजस्थान की जनता भजनलाल सरकार का धन्यवाद करती है. आम जनता आज इस फैसले से खुश है. जहां हमारे विधायक है उन जिलों को भी रद्द किया है. 

कांग्रेस के पास धरना प्रदर्शन के अलावा कुछ नहींः
मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास धरना प्रदर्शन के अलावा कुछ नहीं बचा. कांग्रेस अब लगातार विपक्ष में रहने वाली है. कांग्रेस छोटे-छोटे बयान देकर जीवित रहना चाहती है.