पंजाब में किसानों ने सड़कों को किया जाम, रेल ट्रैक पर भी बैठे प्रदर्शनकारी

पंजाब में किसानों ने सड़कों को किया जाम, रेल ट्रैक पर भी बैठे प्रदर्शनकारी

नई दिल्ली: पंजाब में किसानों ने सड़कों को जाम कर दिया है. प्रदर्शनकारी रेल ट्रैक पर भी बैठ गए हैं. सुबह 7 बजते ही पंजाब के तमाम स्टेट और नेशनल हाईवे के अलावा अन्य कई मुख्य सड़कें और रेल मार्ग किसान संगठनों के द्वारा जाम कर दिए गए है.

किसानों का आज पंजाब बंद का ऐलान :
बता दें कि किसानों का आज पंजाब बंद का ऐलान है. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर स्थित शंभू बॉर्डर और खन्नौरी बॉर्डर पर किसानों का धरना चल रहा है. फसलों के MSP की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर किसान धरना दे रहे है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. किसान आंदोलन के चलते पंजाब में 106 ट्रेनें रद्द की गई हैं.