लखनऊ में बैंक कर्मचारी ने खुद को गोली मार उतारा मौत के घाट, पत्नी कर रही थी बार-बार कॉल, नहीं उठा फोन

लखनऊ में बैंक कर्मचारी ने खुद को गोली मार उतारा मौत के घाट, पत्नी कर रही थी बार-बार कॉल, नहीं उठा फोन

लखनऊः लखनऊ में एक बैंक कर्मचारी ने खुद को गोली ली है. जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी बार-बार कॉल कर रही थी. लेकिन उसका पती फोन नहीं उठा रहा था. ऐसे में फोन नहीं उठने पर लखनऊ निवासी रिश्तेदार को सूचना दी गई. जिसके बाद रिश्तेदार पुलिस के संग मृतक के कमरे में पहुंचा. 

राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके का ये पूरा मामला है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी किराए के मकान में रहकर निजी बैंक में जॉब करता था. प्रयागराज के निवासी सूरज पांडे पुत्र अरुण पांडे की मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है.