रेल मुसाफिरों के किराए में बढ़ोतरी, 26 दिसंबर से लागू होगा रेलवे में नया किराया

रेल मुसाफिरों के किराए में बढ़ोतरी, 26 दिसंबर से लागू होगा रेलवे में नया किराया

नई दिल्ली: रेल मुसाफिरों के किराए में बढ़ोतरी की गई है. 26 दिसंबर से रेलवे में नया किराया लागू होगा. 215 किलोमीटर तक की रेल यात्रा के लिए कोई वृद्धि नहीं की गई है. लेकिन 215 से ज्यादा होने पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है.

मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी और एसी में 2 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. 500 किलोमीटर की नॉन-एसी में केवल 10 रुपए रेल किराया बढ़ेगा. किराया बढ़ोतरी से रेलवे को 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी. 

इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के चलते रेलवे द्वारा किराए में बढ़ोतरी की गई है. वहीं उप नगरीय सेवाओं और मासिक सीजन टिकट में कोई वृद्धि नहीं की गई है.

रेल मुसाफिरों के किराए में बढ़ोतरी
-26 दिसंबर से लागू होगा रेलवे में नया किराया 
-215 किलोमीटर तक की रेल यात्रा के लिए कोई वृद्धि नहीं
-लेकिन 215 से ज्यादा होने पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि
-मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी और एसी में 2 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी 
-500 किलोमीटर की नॉन-एसी में केवल 10 रुपए बढ़ेगा रेल किराया 
-किराया बढ़ोतरी से रेलवे को होगी 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय
-इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के चलते रेलवे द्वारा किराए में की गई बढ़ोतरी 
-वहीं उप नगरीय सेवाओं और मासिक सीजन टिकट में कोई वृद्धि नहीं