अयोध्या का श्रीराम लला मंदिर हर मानक में शिखर पर, पूरे संसार में राम मंदिर का डंका, ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने 'स्वार्ड ऑफ ऑनर' से नवाजा 

अयोध्या का श्रीराम लला मंदिर हर मानक में शिखर पर, पूरे संसार में राम मंदिर का डंका, ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने 'स्वार्ड ऑफ ऑनर' से नवाजा 

जयपुर: अयोध्या का श्रीराम लला मंदिर हर मानक में शिखर पर है. पूरे संसार में राम मंदिर का डंका है. ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने राम मंदिर को 'स्वार्ड ऑफ ऑनर' से नवाजा है. वहीं नेशनल नेशनल सेफ्टी काउंसिल ने गोल्डन ट्रॉफी दी. 

ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने पहले निर्माण स्थल का दौरा किया था. निर्माण के दौरान सभी मानक सही पाए गए. राममंदिर निर्माण के दौरान कोई भी श्रमिक चोट-चपेट का शिकार नहीं हुआ. इसी के चलते ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने अवॉर्ड दिया है. 

जून 2025 तक मंदिर का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है. निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स (टीसीई)के सहयोग से मंदिर निर्माण हो रहा है.