नई दिल्ली: पटना में BPSC के अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने रविवार शाम सीएम आवास पहुंचने की कोशिश की लेकिन पटना पुलिस ने छात्रों को सीएम आवास तक पहुंचने से रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. जिससे कई छात्र घायल हो गए.
लेकिन BPSC के अभ्यर्थियों ने इसके बाद से री-एग्जाम की मांग को और तेज कर दिया है. छात्रों के समर्थन में बिहार में चक्का जाम है. CPI (ML) ने रेल रोको आंदोलन का भी एलान किया है. जिसके चलते AISA-RJD के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका है. दरभंगा में कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका है. छात्रों के समर्थन में दो जगह ट्रेन रोकी गई है.
प्रशांत किशोर ने किया छात्रों का समर्थन:
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इस प्रदर्शन के समर्थन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस ने अभ्यर्थियों पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया है. छात्रों ने कोई गलती नहीं की. अब आंदोलन और तेज होगा. लाठीचार्ज करने वाले पुलिसवालों पर FIR हो. छात्र मुख्य सचिव से मिलने जा रहे थे. मैं इस प्रदर्शन में राजनीति करने नहीं आया हूं.
अरविंद केजरीवाल ने किया छात्रों का समर्थन :
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि BJP की सरकारें लाठियों के दम पर विरोध की हर आवाज को दबाना चाहती है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, ये लोकतंत्र के खिलाफ सीधा हमला है. छात्र देश का भविष्य हैं, उनकी आवाज को दबाने के बजाय सुनिए. प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलाना सत्ता में बैठे लोगों की कमजोरी और असंवेदनशीलता को दिखाता है. युवाओं के साथ ऐसा अन्याय देश कभी माफ नहीं करेगा. हम इन सभी छात्रों के साथ खड़े हैं.
छात्रों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी :
BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और लाठीचार्ज पर प्रियंका गांधी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया है. परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है. लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है. भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है.