सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर, CM के निर्देश पर कॉमर्शियल व्हीकल के चालकों की होगी नेत्र जांच

जयपुर: सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर है. CM के निर्देश पर कॉमर्शियल व्हीकल के चालकों की नेत्र जांच होगी. राष्ट्रीय रोड सेफ्टी माह के तहत 1 से 31 जनवरी तक अभियान चलेगा. 

अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारियां शुरू की. निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश माथुर ने सभी CMHO को पत्र लिखा. राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों के चालकों को लेकर पत्र लिखा.

 जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय से समन्वय करके शिविर लगाने के निर्देश दिए. इस विशेष कार्यक्रम के लिए जिलों में CMHO को नोडल अधिकारी बनाया गया.