जयपुरः तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के लेट होने पर अब रिफंड नहीं मिलेगा. ट्रेन के लेट होने पर मिलने वाला रिफंड खत्म किया गया है. अब IRCTC ने यात्रियों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लागू की है. पॉलिसी के तहत बीमा राशि में वृद्धि, मृत्यु होने पर 10 लाख मिलेंगे.
लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस चलती है. ट्रेन के एक घंटे लेट होने पर प्रति यात्री 100 रुपए रिफंड मिलता था. 2 घंटे से अधिक लेट होने पर प्रति यात्री 250 रुपए रिफंड मिलता था. अफसरों के मुताबिक अब तक करीब 3 करोड़ रुपए रिफंड दिया जा चुका है. अब रेलवे ने इस रिफंड की सुविधा को खत्म किया है.