VIDEO: ACB के मुखिया बीएल सोनी हुए सेवानिवृत्त, एसीबी ने कई बड़े घूसखोरों को किया ट्रैप 

जयपुर: ACB डीजी बीएल सोनी आज सेवानिवृत्त हो गए. ACB मुख्यालय में  विदाई समारोह आयोजित हुआ. इस मौके पर एडीजी दिनेश एमएन, डीआईजी सवाई सिंह गोदारा, एसपी योगेश दाधीच समेत ACB के कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. आपको बता दें कि राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने वर्ष 2022 में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत 511 मामले दर्ज किए.

 

ब्यूरो ने पिछले तीन वर्षों (2020, 2021 और 2022) में कुल मिलाकर 1350 से अधिक मामले दर्ज किए हैं. एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि एसीबी ने पिछले तीन वर्ष में 1350 से अधिक मामले और अकेले 2022 में 511 मामले दर्ज किए हैं. अभियोजन स्वीकृति दर में सुधार हुआ है और पिछले दो वर्ष में लंबित मामलों में कमी आई है.

सोनी शनिवार को अपनी सेवानिवृत्ति से पहले मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी. सोनी ने कहा कि एसीबी ने लंबित मामलों को एक चुनौती के रूप में लिया. उन्होंने कहा कि 2018-19 में आरोप पत्र दाखिल करने का समय 380 दिन था. 2020-21 में, यह घटकर 250 दिन और 2022 में 80 दिन रह गया. उन्होंने कहा कि 2020 में 264 मामलों में, 2021 में 518 मामलों में और 2022 में 708 मामलों में अभियोजन स्वीकृति दी गई थी.