प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, गिरफ्तार करने का प्लान बना रही खास टीम

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, गिरफ्तार करने का प्लान बना रही खास टीम

नई दिल्ली: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है. रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए खास टीम प्लान बना रही है. जिसकी जानकारी कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ.जी परमेश्वर ने दी है.

हासन लोकसभा सीट से सासंद प्रज्वल रेवन्ना इस समय विदेश में हैं. इस वजह से SIT के सामने पेश होने के लिए रेवन्ना ने सात दिन और मांगे है. सभी बंदरगाहों और हवाई अड्डों को सूचित कर दिया गया है. आरोपी को समय दिए जाने के बारे में SIT के सदस्य कानूनी राय ले रहे है.

गौरतलब है कि प्रज्वल रेवन्ना पर उनके निवास पर काम करने वाली एक महिला द्वारा आरोप लगाया कि जब तक वह उनके घर पर काम करती थी, तब तक उसका यौन शोषण किया गया था. कथित तौर पर 33 वर्षीय सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप हाल ही में सोशल मीडिया प्रसारित हुए थे. इस बीच राज्य में लोकसभा चुनाव के एक दिन बाद रेवन्ना 27 अप्रैल को देश छोड़कर जर्मनी के लिए रवाना हो गए. बता दें कि रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और विधायक व पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं.