शिवसेना UBT का MNS के साथ गठबंधन, मुंबई के एक होटल में हुई दोनों नेताओं की अहम बैठक

शिवसेना UBT का MNS के साथ गठबंधन, मुंबई के एक होटल में हुई दोनों नेताओं की अहम बैठक

मुंबई : महाराष्ट्र में उद्धव–राज ठाकरे गठबंधन का ऐलान हो गया है. शिवसेना UBT का MNS के साथ गठबंधन हो गया है. BMC समेत नगर निगम चुनाव घोषणा के बाद बड़ा राजनीतिक कदम है. मुंबई के एक होटल में हुई दोनों नेताओं की अहम बैठक हुई. जिसके बाद औपचारिक रूप से गठबंधन की घोषणा हुई. 

मुंबई के एक होटल में ठाकरे बंधुओं ने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि हमारी सोच एक है और हम साथ हैं. ठाकरे परिवार ने मुंबई के लिए संघर्ष किया. मुंबई को तोड़ने की कोशिश हो रही है. दिल्ली में बैठे लोग मुंबई को तोड़ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी वालों ने दुष्प्रचार किया.

हमें मराठियों का बलिदान याद है. मुंबई को कोई महाराष्ट्र से अलग नहीं कर पाएगा. संयुक्त महाराष्ट्र की लड़ाई के लिए हम साथ हैं. महाराष्ट्र, मुंबई किसी भी दल से बड़ा है, हम बंटेंगे तो बिखरेंगे. सीटों का बंटवारा मायने नहीं रखता. BMC और दूसरी जगहों पर भी साथ रहेंगे. मुंबई का मेयर मराठी होगा, और हमारा होगा. सीटों पर जल्द फैसला होगा.