ACB Trap in Rajasthan: कोटा में नगर निगम उत्तर का सहायक अभियंता 1.50 लाख की रिश्वत लेते दबोचा, पाली और जोधपुर में भी हुई कार्रवाई

जयपुर: आज कोटा, पाली और जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई हुई है. कोटा में नगर निगम उत्तर का सहायक अभियंता रामहंस मीणा को 1.50 लाख की रिश्वत लेते दबोचा गया है. रामहंस मीणा ने बिस पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. इस कार्रवाई को ASP विजय स्वर्णकार के निर्देशन में अंजाम दिया गया है. 

  

वहीं पाली में भी ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारी को ट्रैप किया है. ACB ने सुनील खीचड़ को चार हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. खीचड़ ने पट्टा जारी करने की एवज में घूस मांगी थी. यहां ACB डीएसपी महेंद्र मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके अलावा जोधपुर में ACB ने प्रधानाध्यापक और अध्यापक को ट्रैप किया है. एसीबी ने मनोहर सिंह और सांवरमल को दो हजार की घूस लेते दबोचा है. इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र देने की एवज में घूस मांगी थी. DIG हरेंद्र महावर के निर्देशन पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.