लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, 1.10 लाख से अधिक कर्मचारी संपन्न कराएंगे कल मतदान

जयपुर: लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. 1.10 लाख से अधिक कर्मचारी कल मतदान संपन्न कराएंगे. राजस्थान पुलिस, होम गार्ड, RAP एवं CAPF के 76 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

2.54 करोड़ मतदाता 114 प्रत्याशियों के भाग्य का कल फैसला करेंगे. 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल 24,370 बूथों पर मतदान होगा. 5,729 शहरी, 17,922 ग्रामीण सहित 719 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. 

मतदान प्रोत्साहन के लिए महिलाओं और युवाओं द्वारा 768-768 मतदान केंद्र संचालित किए गए हैं. और 96 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित होंगे. पहले चरण में मतदान वाले गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो गई है. 

चयनित 12,680 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. कंट्रोल रूम के माध्यम से इन बूथों पर निगरानी रखी जाएगी मतदान कार्य में कुल 29,270 बैलट यूनिट, 29,270 कंट्रोल यूनिट काम में ली जाएगी और रिजर्व सहित 31,550 वीवीपैट मशीनें काम में ली जाएंगी.

जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान के दिन सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए टीम बनाई गई है. राज्य और जिला स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम बनाई गई है. इस टीम में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मतदान केंद्रों तक मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी संकलित करेंगे. 

मॉक पोल होने की जानकारी, उसके बाद मतदान शुरू होने की जानकारी. मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां भी संकलित करेंगी. निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित जिलों में लगभग 19 हजार छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. मतदान दल, सुरक्षाकर्मी, EVM और सेक्टर ऑफिसर के आने-जाने के लिए वाहनों का प्रयोग हो रहा है.