मौसम ने बदली करवट, जोधपुर में चिलचिलाती गर्मी के बीच तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी, सड़क पर गिरे पेड़

जोधपुरः आसमान से बरस रही आग ने आम जन का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. तो वहीं दूसरी ओर जोधपुर वासियों को राहत की सांस मिली है. रविवार को चिलचिलाती तेज धूप के दौरान दोपहर में मौसम ने अचानक अपना रूप बदला और तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है. तेज आंधी के चलते पेड़ सड़क पर गिर गए है. 

जगह-जगह बिजली की लाइन व पोल टूटने की खबर भी सामने आई है. नंदवान, शिकारपुरा व आस-पास क्षेत्र में आंधी व बारिश हुई. इससे लोगों को धूप में ही शाम का एहसास हुआ. आंधी-तूफान के बाद क्षेत्र की बिजली गुल हो गई है. 

बता दें कि आज एक दम से ही तपती धूप के बीच में मौसम ने करवट बदली और आंधी शुरू हो गई. और इसी बीच बारिश भी हुई. जिसने लोगों को इस कड़ धूप के बीच में ठंडक का एहसास दिलाया है. तेज आंधी के चलते पेड़ सड़क पर गिर गए है