भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमैक पर गिरी गाज, AIFF ने पद से किया बर्खास्त

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमैक पर गाज गिरी है. अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) ने उन्हें हेड कोच के पद से बर्खास्त कर दिया है. फीफा विश्व कप 2024 क्वालिफायर में भारत का प्रदर्शन खराब रहा था इसके कारण स्टिमैक को हटाने का फैसला किया गया है.

फीफा विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने दूसरे राउंड में कुवैत से ड्रॉ खेला था. जबकि कतर से अहम मुकाबले में भारतीय टीम हार गई थी. पहली बार फीफा विश्व कप क्वालिफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने मौका का गंवा दिया था.

बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम ने सोमवार को मुख्य कोच इगोर स्टिमैक से अलग होने के अपने फैसले की घोषणा की है. स्टिमैक ने 2019 में राष्ट्रीय टीम की कमान संभाली थी और पांच अवधि के कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 16 जून 2024 को एक वर्चुअल बैठक आयोजित करने के बाद यह निर्णय लिया है.