CM अशोक गहलोत ने कामधेनु बीमा योजना का किया शुभारंभ, पशुपालकों के 2 दुधारू पशुओं का होगा बीमा

फलोदी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के बिन्दु संख्या 183 अन्तर्गत प्रदेश मे महंगाई राहत शिविरों में पंजीकृत पशुपालक परिवार के अधिकतम दो दुधारू पशुओं (गाय/भैंस) का अधिकतम राशि 40 हज़ार रुपए का प्रति पशु निःशुल्क बीमा किये जाने की मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारम्भ बुधवार को गुलाबपुरा, जिला भीलवाडा से किया गया. 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विभिन्न जिलों के पशु पालकों से जुड़े,  इसी श्रृंखला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगरपलिका टाउनहॉल में  नगरपरिषद सभापति पन्नालाल व्यास के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला कलक्टर  जसमीत सिंह संधू के सानिध्य में किया गया. 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में 18 पशु पालकों को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की पॉलिसी प्रदान की गई. कार्यक्रम में  जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम में पधारे किसान एवं पशु पालकों बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों की जानकारी पात्र वंचित परिवारों तक पहुंचाने की अपील की.