ERCP पर आभार सभा में सीएम भजनलाल शर्मा बोले- नरेंद्र मोदी की सरकार आते ही गांव और गरीब का स्वरूप बदलने लगा

धौलपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धौलपुर के बाड़ी में ERCP पर आभार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लूट और झूठ की सरकार ने नदियों को जोड़ने की योजना पर काम नहीं होने दिया. नरेंद्र मोदी कि सरकार आते ही गांव और गरीब का स्वरूप बदलने लगा है.

समस्याओं का समाधान होता चला गया. एक राजनीतिक दल जनता के बीच जाकर काम करता है. एक राजनीतिक दल केवल वोट की राजनीति करता है' कांग्रेस वही पार्टी है जो केवल वोट की राजनीति करती है. राहुल गांधी ने ही कहा था कि 1 से 10 तक गिनती गिनूंगा और किसानों का कर्ज माफ करवा दूंगा. मैं राजस्थान की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का भी काम किया है.

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली में 90 हजार करोड़ का घाटा छोड़ा. 40 प्रतिशत तक कोयला महंगा खरीदा और बड़े घोटाले को अंजाम दिया. हमने छत्तीसगढ़ सरकार की आवश्यकता है तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बताएं हम क्या कर सकते हैं? एक दिन में फाइल पर सहमति बन गई और कोयले की राह आसान हो गई परिवारवाद ही कांग्रेस को खाकर रहेगा. कांग्रेस केवल एक ही परिवार की होकर रह गई है.