राजस्थान की 25 सीटों पर 62.10 फीसदी हुआ मतदान, सबसे कम करौली-धौलपुर सीट पर 49.59 प्रतिशत हुआ मतदान

जयपुर: लोकसभा चुनाव-2024 में प्रदेश की 25 सीटों पर 62.10 फीसदी मतदान हुआ. प्रथम चरण में 12 सीटों पर 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ. तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर 65.52 प्रतिशत मतदान हुआ. 

चुनाव आयोग ने विधानसभा वार मतदान के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जो पिछली बार से है करीब 5% कम है. नोखा में सबसे कम 40.21 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बायतू, घाटोल में सबसे ज्यादा 82.15 प्रतिशत मतदान हुआ. 

लोकसभा सीट के हिसाब से सबसे ज्यादा बाड़मेर-जैसलमेर में 75.93 फीसदी  मतदान हुआ. सबसे कम करौली-धौलपुर सीट पर 49.59 प्रतिशत मतदान हुआ.