जेठ जैसा तपा वैशाख ! राजस्थान में आग उगलने वाली गर्मी का दौर जारी, बाड़मेर में सर्वाधिक 46 डिग्री तापमान दर्ज

जयपुरः गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. चिलचिलाती धूप के साथ पारा कई जिलों में 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में वैशाख का महीना जेठ जैसा तपने लगा है. प्रदेश में आग उगलने वाली गर्मी का दौर लोगों के पसीने छुड़ा रही है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में हीटवेव से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. 

इसी क्रम में कल बाड़मेर में सर्वाधिक 46 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही 6 जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिसने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया. जरूरी काम होने पर ही लोग सड़कों पर निकल रहे है. 

हालांकि दो दिन बाद प्रदेश में राहत की सांस मिलेगी. 11 से 13 मई तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की राहत मिलेगी. लेकिन इसके बाद गर्मी रौद्र रूप दिखाएगी.