जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 15 क्विंटल अफीम के पौधे सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जयपुरः जयपुर SP ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. पुलिस ने जमवारामगढ़ इलाके से करीब 15 क्विंटल अफीम के पौधे बरामद किए. साथ ही मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 

मामले को लेकर की गई कार्रवाई के बाद SP शांतनु कुमार सिंह ने स्पष्ट करते हुए बोला कि किसी भी सूरत में नशे के सौदागर बख्शे नहीं जाएंगे. 

बता दें कि पुलिस ने जमवारामगढ़ इलाके में दबिश दी. जहां एक जमीन में अवैध अफीम की खेती की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने करीब 15 क्विंटल अफीम के पौधे बरामद किए. इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे अब पूछताछ की जा रही है कि आखिर ये खेती कब से की जा रही थी और ये माल कहां सप्लाई होना था.