Weather Update: प्रदेश में कल से फिर मौसम लेगा करवट, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बदलेगा मौसम

Weather Update: प्रदेश में कल से फिर मौसम लेगा करवट, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बदलेगा मौसम

जयपुर: प्रदेश में कल से फिर मौसम करवट लेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मौसम बदलेगा. बीते दिन प्रदेश के शहरों में तापमान में गिरावट आई है. कल सामान्य से तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज हुआ. 

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उत्तर-पश्चिमी जिलों में असर देखने को मिलेगा. हल्की धूलभरी हवा चलने के साथ आसमान में देर रात बादल छाएंगे. कल झुंझुनूं, सीकर के अलावा जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर और नागौर जिलों में बारिश होगी. 

इस दौरान कहीं-कहीं 50KM स्पीड से धूलभरी आंधी चलेगी. तो  कुछ स्थानों पर ओले गिरने और बिजली चमकने की भी आशंका है.

प्रदेश में कई स्थानों पर गिरा तापमान
बता दें कि कल गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, पिलानी, जयपुर, अजमेर तापमान गिरा. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. हनुमानगढ़ में कल दिन में सबसे कम गर्मी रही तो वहीं हनुमान गढ़ का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.8, सीकर में 33, अलवर में 34.5, जयपुर में 34.8  डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 34.9, बीकानेर में 34.3 और पिलानी में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.