उत्तर प्रदेश से हुई राहुल गांधी फॉर्मूले की शुरुआत, वंचित तबकों को संगठन में पद देकर हुई प्रदेश स्तरीय सामाजिक न्याय की शुरुआत

उत्तर प्रदेश से हुई राहुल गांधी फॉर्मूले की शुरुआत, वंचित तबकों को संगठन में पद देकर हुई प्रदेश स्तरीय सामाजिक न्याय की शुरुआत

जयपुर: उत्तर प्रदेश से राहुल गांधी फॉर्मूले की शुरुआत हो गई है. वंचित तबकों को संगठन में पद देकर प्रदेश स्तरीय सामाजिक न्याय की शुरुआत हुई है. UPCC ने अपनी नई जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्षों की सूची जारी की है.

इस सूची में 131 जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के पदों की घोषणा की गई है. जिसमें पिछड़े, SC,ST, अल्पसंख्यक और महिलाओं को 65 % पद दिया गया है. AICC महासचिव-यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने फॉर्मूले को लागू किया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने टीम का गठन किया है.

कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत लगभग सौ दिनों में नए संगठन का निर्माण किया है. पिछले साल 26 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी में सुधारों को हरी झंडी दी गई थी. पदों में से सामान्य वर्ग को 46 पद (35.11%) दिए. 

85 पद OBC, SC, ST व और अल्पसंख्यक वर्ग को दिए गए.  OBC को 48 पद मिले, जिसमें मुस्लिम OBC भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में इस समुदाय की बड़ी आबादी को देखते हुए एक रणनीतिक कदम उठाया. अल्पसंख्यक समुदाय को 32 पद  दिए गए. सूची में 8 महिलाओं को अध्यक्ष पद दिए गए हैं. 

Advertisement