जयपुर: जयपुर के रेनवाल मांझी इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 13 लोग घायल हो गए. यह हादसा लो फ्लोर बस और टेंपो ट्रैक्स के बीच आमने-सामने की भिड़ंत से हुआ. जानकारी के मुताबिक, ओवरटेक करते समय दोनों वाहन आपस में टकरा गए.
हादसे के बाद राहगीरों ने टेंपो ट्रैक्स से घायलों को बाहर निकाला और तुरंत सहायता प्रदान की. सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल और राजकीय स्वास्थ्य केंद्र रेनवाल मांझी में लाया गया.
इनमें से 8 गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर के SMS हॉस्पिटल रैफर किया गया है. रेनवाल मांझी थानाधिकारी दिलीप सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. यह हादसा जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर पहाड़िया मोड़ के पास रेनवाल मांझी से पहले हुआ है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जयपुर के रेनवाल मांझी में भीषण सड़क हादसा:
-लो फ्लोर और टेंपो ट्रैक्स में आमने सामने हुई भिड़ंत
-ओवरटेक करते समय हुई भिंड़त, हादसे में 13 लोग हुए घायल
-टेंपो ट्रैक्स से घायलों को राहगीरों की मदद से निकाला बाहर
-सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस पहुंची मौके पर
-घायलों को निजी अस्पताल और राजकीय स्वास्थ्य केंद्र रेनवाल मांझी में लाया गया
-8 गंभीर घायलों को जयपुर SMS हॉस्पिटल के लिए किया रैफर
-रेनवाल मांझी थानाधिकारी दिलीप सिंह पहुंचे मौके पर
-जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर पहाड़िया मोड़ रेनवाल मांझी से पहले हुआ हादसा