आगरा: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आगरा के होटल ताज कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम को संबोधित किया. आगरा में अखिल भारतीय रबी,तिलहन-तेल सेमिनार का आयोजन हुआ. सेमिनार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में शहीद दिवस पर शहीदों को याद कर नमन किया. ओम बिरला ने कहा कि इनकी शहादत से युवाओं को प्रेरणा मिलती है.
किसानों के हितों को लेकर भी ओम बिरला ने कहा कि भारत का किसान आत्मनिर्भर बनना चाहिए. किसानों के दर्द,समस्या और जरूरत को समझना जरूरी है. चुनौतियों और समाधान पर चर्चा होनी चाहिए. दो दिन के विचार मंथन से किसानों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. भारत में ऑयल की डिमांड ज्यादा है,इसलिए तेल का आयात करना पड़ता है. हमें तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आगरा के होटल ताज में:
-आगरा में अखिल भारतीय रबी,तिलहन-तेल सेमिनार
-होटल ताज कन्वेंशन सेंटर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
-सेमिनार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन
-शहीद दिवस पर शहीदों को याद कर किया नमन
-इनकी शहादत से युवाओं को प्रेरणा मिलती है
-किसानों के हितों को लेकर भी बोले ओम बिरला
-भारत का किसान आत्मनिर्भर बनना चाहिए
-किसानों के दर्द,समस्या और जरूरत को समझना जरूरी है
-चुनौतियों और समाधान पर चर्चा होनी चाहिए
-दो दिन के विचार मंथन से किसानों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा
-भारत में ऑयल की डिमांड ज्यादा है,इसलिए तेल का आयात करना पड़ता है
-हमें तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा