राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS और 11 IPS अफसरों के तबादले

जयपुर: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 8 IAS और 11 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं. 

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:

IAS डॉ.आरुषि अजेय मलिक - शासन सचिव एवं आयुक्त बाल अधिकारिता 
IAS एच.गुईटे- आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव नि:शक्तजन 
IAS श्रुति भारद्वाज- राज्य परियोजना निदेशक SMSA
IAS अवधेश मीणा- संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग 
IAS उत्साह चौधरी- अतिरिक्त आयुक्त (वैट एंड आईटी) 
IAS डॉ. मोहन लाल यादव- सीकर संभाग विशेषाधिकारी लगाया 
IAS कैलाश चंद्र मीणा को दिया विशेषाधिकारी पाली संभाग का अति. प्रभार 
IAS राजेंद्र भट्ट को विशेषाधिकारी बांसवाड़ा संभाग का अति. प्रभार 
IAS भानूप्रकाश एटूरू को दिया शासन सचिव गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार 

11 IPS अफसरों के तबादले
IPS मालिनी अग्रवाल- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण, जयपुर
IPS सचिन मित्तल - अतिरिक्त महानिदेशक(भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) एवं साइबर क्राइम
IPS विजय कुमार सिंह - अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, तकनीकी सेवाएं
IPS गौरव श्रीवास्तव - महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय, जयपुर
IPS राजेंद्र सिंह - महानिरीक्षक पुलिस, RAC, जयपुर
IPS समीर कुमार सिंह- प्राचार्य राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़ अजमेर
IPS संजीव जैन - पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर (पश्चिम) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
IPS वन्दिता राणा- पुलिस अधीक्षक, दौसा 
IPS राजेंद्र कुमार- विशेषाधिकारी (पुलिस) अनूपगढ़
IPS पूजा अवाना- विशेषाधिकारी (पुलिस) दूदू
IPS देवेंद्र कुमार बिश्नोई- विशेषाधिकारी (पुलिस) गंगापुर सिटी के पद पर किया तबादला
कार्मिक विभाग ने जारी किए तबादला आदेश