लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, भाजपा के साथ जाएगी रालोद ! इन सीटों पर बना समझौता

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को ब़डा झटका लग सकता है. पहले ममता और आम आदमी पार्टी के बाद अब रालौद का गठबंधन से अलग होना लगभग संभव माना जा रहा है. इसके साथ ही वो जल्द एनडीए के साथ हाथ मिला सकते है. दोनों के बीच तीन सीटों को लेकर सहमति भी बन सकती है. 

सूत्रों के मुताबिक रालोद ने भाजपा से कैराना, अमरोहा, बागपत, मथुरा व मुजफ्फरनगर सीट मांगी थी. भाजपा इनमें से कैराना, अमरोहा और बागपत सीट देने के लिए तैयार है. मथुरा व मुजफ्फरनगर सीट पर पेच फंसा है. एनडीए गठबंधन में मंत्री पद भी मिलने की संभावना है. 

वहीं अगर रालोद और एनडीए एक साथ आते है तो ऐसे में विधायक सुभाष गर्ग का स्टैंड क्या होग. क्योंकि सुभाष गर्ग भरतपुर से RLD के विधायक हैं अगर पार्टी की लाइन पर चले गर्ग तो उन्हें प्रदेश में भाजपा सरकार को सहयोग करना होगा. हालांकि गर्ग की विचारधारा कांग्रेस से काफी प्रभावित हैं. ऐसे में उनके आगामी स्टैंड पर सभी की नजर रहेगी.