जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 में दोनों चरण मिलाकर अनुमानित 61.60 % मतदान हुआ. प्रदेशभर में 53,128 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले गए. इसमें से 27,140 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग करवाई गई. दूसरे चरण में मतदान वाले क्षेत्रों में 14,460 बूथों की मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग हुई. RO, जिला,राज्य स्तर पर और ECI स्तर पर वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग हुई. संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय पुलिस बल और माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए. मतदान केंद्रों पर 31,242 व्हीलचेयर, 1 लाख से अधिक वॉलन्टियर लगाए गए. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए 30,591 पोलिंग बूथ लोकेशन पर 31,242 व्हीलचेयर उपलब्ध थी. एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के एक लाख से अधिक वॉलन्टियर तैनात रहे. होम वोटिंग के तहत रिकॉर्ड 98.39 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश में रिकॉर्ड 98.39 प्रतिशत होम वोटिंग हुई. सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 73,799 वोटर्स ने होम वोटिंग की. इनमें 56,691 बुजुर्ग और 17,108 दिव्यांग मतदाता शामिल हुए. 1,062 मतदाताओं की मृत्यु हुई. 1,207 मतदाता अनुपस्थित होने की वजह से मतदान नहीं कर सके. होम वोटिंग के तहत पहले चरण में 98.30% , दूसरे चरण में 97.42% वोटिंग हुई.
सभी आयु वर्ग के मतदाताओं में रहा सेल्फी का क्रेज:
सभी आयु वर्ग के मतदाताओं में सेल्फी का क्रेज रहा, 32,604 सर्टिफिकेट जारी किया गया. दोनों चरणों में 32,604 मतदाताओं ने मतदान करने के बाद सेल्फी ली और सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त किया. इसके साथ ही युवा मतदाताओं ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड की. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं सहित अन्य मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर प्रमाण-पत्र दिए. प्रदेश में 3,28,515 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मतदान करवाया गया. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कुल 1,59,449 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. इनमें राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ-साथ, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवान तैनात किए. केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियों ने भी सहयोग किया. चुनाव कार्य के लिए 43,405 छोटे-बड़े वाहन अधिग्रहित किए गए.
2.24 लाख कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान:
2.24 लाख कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया. सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर 2,24,789 मत डाले गए. पोस्टल बैलेट और ईडीसी की सुविधा का चयन जिन कर्मियों ने किया. उनमें से 94 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया. दोनों चरणों में कुल 3,400 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए. हर विधानसभा क्षेत्र में 4-4 बूथ महिलाओं और युवाओं ने संचालित किया. एक बूथ दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किया गया. इस प्रकार 1,600-1,600 बूथ महिलाओं और युवाओं द्वारा संचालित हुए. और 200 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किए गए.
रिकॉर्ड 919 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जब्ती:
रिकॉर्ड 919 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जब्ती की गई. 1 मार्च से अब तक 919.02 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, ड्रग्स सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अब तक 820.89 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई. आचार संहिता उल्लंघन की 3,503 शिकायतें निस्तारित की गई. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 6,400 शिकायतें दर्ज की. इनमें से सही पाई गई सभी 3,504 शिकायतों का तय समय में निस्तारण हुआ. लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रदेशभर में 5,35,08,010 मतदाता पंजीकृत हैं. प्रदेश के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 266 प्रत्याशी हैं. इसमें 247 पुरूष और 19 महिलाएं हैं.
पहले चरण का प्रतिशत मतदान:
-गंगानगर : 67.21% वोटिंग हुई, जबकि 2019 में 74.77% वोटिंग हुई थी, 7.56% की गिरावट हुई.
-बीकानेर : 54.57% मतदान हुआ, जबकि 2019 में 59.43% वोटिंग हुई थी, 4.86% गिरावट रही.
-चूरू : 2024 में 64.22% वोटिंग हुई, जबकि 2019 में 65.90% वोटिंग हुई थी, 1.68% गिरावट हुई.
-झुंझुनूं : 2024 में 53.63% वोटिंग हुई, जबकि 2019 में 62.11% वोटिंग हुई थी. 8.48% गिरावट रही.
-सीकर : 2024 में 58.43% वोटिंग हुई, जबकि 2019 में 65.18% वोटिंग हुई थी. 6.75% गिरावट हुई.
-जयपुर ग्रामीण : 2024 में 57.65% वोटिंग, 2019 में हुई थी 65.54% वोटिंग, गिरावट-7.89%
-जयपुर : 2024 में 63.99 हुआ मतदान, 2019 में हुआ था 68.48% मतदान, गिरावट - 4.49%
-अलवर : 2024 में 60.61% मतदान, 2019 में हुई थी 67.17% वोटिंग, गिरावट -6.56%
-भरतपुर : 2024 में 53.43% मतदान,2019 में 59.11% हुआ था मतदान,गिरावट-5.68%
-करौली-धौलपुर : 2024 में हुई 50.02% वोटिंग, 2019 में 55.18% हुई थी वोटिंग, गिरावट- 5.16%
-दौसा : 2024 में 56.39% हुई वोटिंग,2019 में 61.50% हुई थी वोटिंग, गिरावट-5.11%
-नागौर : 2024 में 57.60% वोटिंग, 2019 में 62.32% हुई थी वोटिंग, 4.72% गिरावट
दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत:
-टोंक-सवाई माधोपुर: 2024 में 56.55% मतदान, 2019 में 63.44 % हुआ था मतदान,वोटिंग गिरावट 6.89%
-अजमेर: 2024 में 59.22% मतदान,2019 में 67.32 % हुआ था मतदान, वोटिंग गिरावट- 8.10%
-पाली: 2824 में 56.8% मतदान,2019 में 62.98 % हुई थी वोटिंग, वोटिंग गिरावट- 6.90%
-जोधपुर: 2024 में 63.3%,वोटिंग,2019 में हुई थी 68.89% वोटिंग, वोटिंग गिरावट-5.59%
-बाड़मेर: 2024 में 73.68%, वोटिंग 2019 में हुआ था 73.3 % मतदान,0.38% बढ़ा वोटिंग प्रतिशत
-जालोर: 2024 में 62.28% वोटिंग, 2019 में हुआ था 65.74% मतदान,वोटिंग गिरावट 3.46%
-उदयपुर: 2024 में 64.01% मतदान,2019 में 70.32% मतदान, वोटिंग गिरावट - 6.31%
-बांसवाड़ा: 2024 में 72.24% वोटिंग, 2019 में हुआ था 72.9% मतदान, वोटिंग गिरावट 0.66%
-चित्तौड़गढ़: 2024 में 67.83% वोटिंग, 2019 में 72.39 % हुई थी वोटिंग,गिरावट-4.56%
-राजसमंद: 2024 में 58.01% वोटिंग, 2019 में हुई थी 64.87 % वोटिंग,गिरावट-6.64%
-भीलवाड़ा: 2024 में 60.1% मतदान,2019 में हुआ था 65.64% मतदान, गिरावट-5.54%
-कोटा: 2024 में 70.82% मतदान, 2019 में हुई थी 70.22% वोटिंग, 0.60% बढ़ी वोटिंग
-झालावाड़-बारां: 2024 में 68.72% वोटिंग, 2019 में 71.96% हुई थी वोटिंग, गिरावट- 3.24%