इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर, नहरों को 26 मई तक दिया जाएगा पहली बारी का पानी

जयपुरः इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों को सिंचाई का पानी मिल रहा है. इसके तहत नहरों को 26 मई तक पहली बारी का पानी  दिया जाएगा. WRD चीफ इंजीनियर अमरजीत सिंह मेहरड़ा ने इसको लेकर जानकारी दी. 

श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, जैसलमेर, चूरू और जोधपुर के कुछ भाग को पानी  दिया जा रहा है. करीब 16 लाख हैक्टेयर को सिंचाई का पानी मिल रहा है. मुख्य रूप से बीटी कपास की बुवाई के लिए पानी दिया जा रहा है. 

वहीं इसके अंतर्गत दूसरी बारी के पानी का निर्णय भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में होगा. और फिर निर्णय तय होगा. उससे पहले 26 मई तक पहली बारी का पानी  दिया जाएगा.