राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ी, रायबरेली से सांसद बने रहेंगे

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट छोड़ी दी है. वह जल्द ही वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे. और रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. तो वहीं वायनाड सीट से प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लडेंगी. जिसकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की है.

बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की थी. जिसके चलते कानूनन उन्हें एक सीट छोड़नी थी. इसे लेकर ही मल्लिकार्जुन खरगे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर  दिया की राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे.

तो वहीं प्रियंका गांधी वायनाड सीट से उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी बनकर पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगी. प्रियंका दक्षिण के द्वार से चुनावी मैदान में एंट्री लेंगी. अब राहुल उत्तर की राजनीति में कांग्रेस को मजबूती देंगे. प्रियंका के चुनाव जीतने पर गांधी परिवार का अनोखा रिकॉर्ड बन जाएगा. सोनिया, राहुल और प्रियंका तीनों एकसाथ सांसद रहेंगे.