स्टांप ड्यूटी के मामले में राजस्थान सरकार की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत, 100 करोड़ रुपए के टैक्स का मिलेगा लाभ

दिल्ली: स्टांप ड्यूटी के मामले में राजस्थान सरकार की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत हुई है. करीब 100 करोड़ रुपए के टैक्स का लाभ मिलेगा. लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को राजस्थान सरकार के स्टांप नियमों का पालन करना होगा. 

नियम अनुसार स्टैंप ड्यूटी टैक्स देना होगा. करीब दो दशकों से चल रहे विवाद का निपटारा सुप्रीम कोर्ट में हुआ. राजस्थान सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष सिंघवी ने पक्ष रखा था. प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रखा था. जिसके बाद अब राजस्थान सरकार के पक्ष में फैसला हुआ है.