VIDEO: UPSC में होगी RAS से IAS के प्रमोशन के लिए बोर्ड बैठक, 16 रिक्त पदों के लिए होगा चयन

जयपुर: आरएएस से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन के लिए यूपीएससी में बोर्ड बैठक 13 जून को होगी. इसके लिए डीओपी ने तैयारियां कर ली हैं.सिविल लिस्ट के मुताबिक 16 आरएएस अधिकारी आईएएस में प्रमोशन के पात्र माने जा रहे हैं. आरएएस के तबके को जल्द गुड न्यूज मिलने वाली है. 16 आरएएस अधिकारी जल्द आईएएस बन सकते हैं. कार्मिक विभाग के प्रस्ताव पर यूपीएससी में बोर्ड बैठक है.

इन आरएएस अधिकारियों के हैं नाम शामिल:
-प्रियंका गोस्वामी, जगजीत मोंगा, रामनिवास मेहता,
-अरुण गर्ग, राजेन्द्र वर्मा, अल्पा चौधरी, संचिता विश्नोई
-हर्ष सावन सुखा , आशुतोष गुप्ता, बाबूलाल गोयल
-बालमुकुंद असावा, नारायण सिंह, किशोर कुमार, हनुमानमल ढाका
-बचनेश अग्रवाल, वासुदेव मालावत के हैं नाम शामिल

इस तरह 1996 बैच के 9 RAS और 1997 बैच के 7 RAS आईएएस बनेंगे. इन नामों पर विचार के लिए होने वाली बैठक में सीएस उषा शर्मा और प्रमुख सचिव हेमंत गेरा शामिल होंगे. बैठक में अधिकारियों के एसीआर सहित अन्य पहलुओं को लेकर विचार किया जाएगा.